

NGV PRAKASH NEWS
लखनऊ : पत्नी और बेटियों के लिए हैवान बना पति, बेटियों के सामने पत्नी से किया दुष्कर्म, जेल भेजा गया आरोपी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने न सिर्फ उसके साथ जबरन संबंध बनाए, बल्कि यह सब उसकी नाबालिग बेटियों के सामने किया। यही नहीं, आरोपी पिता अपनी ही 15 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करता है और अश्लील वीडियो दिखाकर उनका शोषण भी करता रहा है।
बेटियों के सामने किया जबरन संबंध
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 6 सितंबर की रात करीब 11 बजे उसका पति पहले तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने अपनी दोनों बेटियों को बुलाकर बैठा दिया और उनसे कहा कि वे देखें कि उनकी मां के साथ क्या हो रहा है। महिला ने हाथ जोड़कर विरोध किया, लेकिन पति ने एक न सुनी और बेटियों के सामने ही जबरन संबंध बनाया। इस दौरान बच्चियां लगातार रोती रहीं और “पापा ऐसा मत करो, मां को छोड़ दो” कहकर गिड़गिड़ाती रहीं, मगर आरोपी हैवानियत पर उतारू रहा।
बेटियों को दिखाता था पोर्न वीडियो
महिला ने आगे आरोप लगाया कि उसका पति बेटियों को पोर्न वीडियो दिखाता था और उन्हें गंदी नीयत से छूता था। बड़ी बेटी (15 साल) के साथ कई बार छेड़छाड़ भी की गई। पीड़िता ने कहा कि वह गरीब परिवार से है और समाज की बदनामी के डर से अब तक चुप रही, लेकिन बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उसने आखिरकार पुलिस की शरण ली।
पुलिस की कार्रवाई
गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है |
NGV PRAKASH NEWS




