NGV PRAKASH NEWS


हापुड़ में हैरान कर देने वाला मामला: शख्स के पेट से निकले 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और पेन
हापुड़, 26 सितंबर 2025।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा अजीब मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों से लेकर आम लोगों तक को हैरान कर दिया। यहां 40 वर्षीय सचिन नामक व्यक्ति के पेट से दर्जनों चम्मच, टूथब्रश और पेन निकाले गए।
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर निवासी सचिन लंबे समय से नशे का आदी था। परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजा, लेकिन वहां उसने गुस्से में आकर स्टील के चम्मच, टूथब्रश और पेन जैसी वस्तुएं निगलना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद उसके पेट में तेज दर्द उठा और तबियत बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल ले गए।
अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि जब मरीज की जांच की गई तो पेट के अंदर भारी मात्रा में मेटैलिक वस्तुएं दिखाई दीं। डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर मरीज के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन निकाले। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की प्रवृत्ति अक्सर उन लोगों में पाई जाती है, जिन्हें मानसिक या मनोवैज्ञानिक समस्या होती है।
सचिन के परिजन भी उसकी आदतों से परेशान थे और नशा छुड़ाने के लिए उसे केंद्र में भेजा था। लेकिन उसने वहां यह खतरनाक कदम उठा लिया। फिलहाल, सफल ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य बताई जा रही है और उसे छुट्टी दे दी गई है।
डॉक्टरों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य का समय पर इलाज बेहद जरूरी है, क्योंकि लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
NGV PRAKASH NEWS




