यूपी के इस शहर में बारिश ने तोड़ा 125 साल का रिकॉर्ड पूरा शहर हुआ जलमग्न..

NGV PRAKASH NEWS


वाराणसी में 125 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा — स्कूल बंद, BHU में कमर तक पानी, शहर जलमग्न

वाराणसी, 4 अक्टूबर 2025।
वाराणसी में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में 140.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 9 अक्टूबर 1900 को हुई 138.9 मिमी वर्षा से अधिक है। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह इस मानसून सीजन की दूसरी सबसे भारी बारिश है। इससे पहले 23 अगस्त को 162 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन शनिवार को कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर बताया कि 1 से 8 तक की भौतिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


लक्खा मेले में भी भीगते हुए निभाई परंपरा

भारी बारिश के बीच वाराणसी के लक्खा मेले में शामिल नाटी इमली का भरत मिलाप भी आयोजित हुआ। भींगते हुए ही यदुवंशियों ने 145 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन किया, जिससे शहर में उत्सव और बारिश दोनों का अद्भुत संगम देखने को मिला।


शहर में जलभराव, सड़कें बनीं नदियां, बाजार समय से पहले बंद

सुबह आठ बजे शुरू हुई हल्की बारिश कुछ ही घंटों में मूसलाधार में बदल गई और दोपहर ढाई बजे से रात आठ बजे तक लगातार होती रही। निचले इलाकों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक पानी भर गया।

  • BHU के सरसुंदर लाल अस्पताल और आवासीय परिसर में कमर तक पानी भर गया।
  • रवींद्रपुरी कॉलोनी में घरों में पानी घुस गया और लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे।
  • ट्रॉमा सेंटर, सामनेघाट मार्ग, भगवानपुर, रोहित नगर, साकेत नगर, कबीर नगर, ब्रह्मानंद नगर सहित कई क्षेत्रों में चारपहिया वाहन फंसे रहे।
  • गुरुबाग, रथयात्रा, नरिया, गोदौलिया, कमच्छा, कालीमहल, पितृकुंड, लल्लापुरा जैसे प्रमुख इलाकों में घुटनों से लेकर कमर तक पानी जमा हो गया।

जलभराव के कारण बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बाहर भी पानी भर गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। कई बाजारों में शाम सात बजे ही दुकानें बंद कर दी गईं। पूजा पंडालों में पानी घुसने से विसर्जन से पहले की तैयारियां बाधित रहीं।


सिद्धगिरीबाग में जर्जर मकान ढहा, सड़क पर मलबा

भारी बारिश के बीच शुक्रवार शाम सिद्धगिरी बाग मोहल्ले में मुख्य मार्ग पर स्थित एक जर्जर भवन का बड़ा हिस्सा गिर गया। वर्षों से खाली पड़े इस मकान के गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मुख्य मार्ग पर मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर पार्षद सिंधु सोनकर और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। देर रात मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। भवन स्वामी को पहले ही नोटिस जारी की गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने के कारण हादसा होते-होते टल गया।


वाराणसी में जारी इस भीषण बारिश ने शहर की सामान्य दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।


📝 (NGV PRAKASH NEWS)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *