

NGV PRAKASH NEWS
“मायावती को खत्म करना है” — चंद्रशेखर आजाद के कथित ऑडियो पर बवाल, रोहिणी घावरी ने किया बड़ा खुलासा
सहारनपुर।
नगीना से सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी और चंद्रशेखर के बीच चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। अब रोहिणी घावरी ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर चंद्रशेखर आजाद से बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें वह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सुने जा सकते हैं।
हालांकि ऑडियो में उन्होंने किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि यह बातचीत राजनीतिक विरोधियों को लेकर की गई थी। रोहिणी ने ऑडियो शेयर करते हुए लिखा, “बहुत जल्द बहनजी को कहे अपशब्दों की रिकॉर्डिंग भी शेयर करूंगी।”
रोहिणी घावरी ने लगाए गंभीर आरोप
डॉ. रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा, “कांशीराम साहब का वारिस बनना है और बसपा को खूब गालियां देना, बहनजी का अपमान करना — यही इस आदमी की फितरत है। बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात करता है। हिम्मत है तो किसी और को गाली देकर दिखाए, जितनी नफरत यह बहुजन समाज पार्टी से करता है।”
उन्होंने आगे लिखा, “ना चरित्र अच्छा है, ना सोच। और बहुजनों का नायक बनने चला है। बहुत जल्द बहनजी को कहे अपशब्द की भी रिकॉर्डिंग शेयर करूंगी, ताकि समाज भी इसकी हकीकत देखे।”
ऑडियो में क्या है बातचीत
जारी ऑडियो में दोनों के बीच हुई बातचीत में कई अहम बातें सामने आती हैं —
चंद्रशेखर आजाद: “जब मेरे गोली लगी थी तब वो कह रहे थे कि मैंने खुद गोली चलवाई है। मेरे सामने उनका नाम ना लिया करो।”
रोहिणी घावरी: “सौ मुंह सौ बातें… उनकी बातें छोड़ दो। क्योंकि हमारी मंजिल ये नहीं है, जिसे आप मंजिल समझ बैठे हो। इसमें सुकून मत तलाशो।”
चंद्रशेखर आजाद: “मार्च में बताऊंगा कि मंजिल क्या है। हर तीसरे, सातवें दिन कोर्ट में डेट लग रही है।”
रोहिणी घावरी: “क्या होगा मार्च में? कुछ नहीं होगा। अब कोई आपको जेल नहीं भेज रहा है। आप बीजेपी के लिए एसेट हो। बीजेपी आपको राजनीति में यूज करेगी, इसलिए आपको कभी जेल नहीं भेजेगी। बीजेपी आपको चमकाएगी। ओम बिड़ला सबके सामने तारीफ करते हैं, ताकि दलित लीडर के रूप में आपको प्रोजेक्ट किया जा सके। क्योंकि मायावती को आपके नाम पर खत्म करना है।”
चंद्रशेखर आजाद: “छोड़ो ना इन बातों को, मायावती को खत्म करना है। तुम फिर वही बातें कर रही हो।”
लगातार नए खुलासों से घिरते आजाद
भीम आर्मी के संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद इस समय न सिर्फ राजनीतिक बल्कि निजी विवादों में भी उलझे हैं। इंदौर की रहने वाली डॉ. रोहिणी घावरी, जो स्विट्ज़रलैंड में पीएचडी स्कॉलर हैं, ने उन पर यौन उत्पीड़न और शादी का झूठा वादा करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
लगभग हर दिन वह सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर से जुड़े नए आरोप और ऑडियो क्लिप साझा कर रही हैं, जिससे यह विवाद और गहराता जा रहा है। अब सवाल उठने लगा है कि इन खुलासों का असर चंद्रशेखर आजाद के राजनीतिक करियर पर कितना पड़ेगा, खासकर तब जब वह मायावती के बाद दलित राजनीति में एक उभरते चेहरे के रूप में देखे जा रहे हैं।
📰 NGV PRAKASH NEWS




