Gyan Prakash Dubey


बस्ती : डीआईजी संजीव त्यागी ने धनघटा के कुड़वा पौली में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया संवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया आश्वासन
बस्ती। 03 नवंबर 2025 |
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने सोमवार को थाना धनघटा क्षेत्र के ग्राम कुड़वा पौली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना भी उपस्थित रहे।
ग्राम चौपाल के दौरान डीआईजी संजीव त्यागी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं, शिकायतें तथा सुझाव सुने। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतों के त्वरित और विधिपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। डीआईजी ने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान “गांव में ही, गांव के स्तर पर” किया जाएगा ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से इधर-उधर भटकना न पड़े।
कार्यक्रम के दौरान डीआईजी ने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब लाभ वास्तविक पात्र तक पहुंचेगा।
इसके साथ ही ग्रामीणों को महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति, नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और कानून-व्यवस्था से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। डीआईजी ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन “जन सहयोग से सुरक्षित समाज निर्माण” के सिद्धांत पर कार्य कर रहा है और जनता की भागीदारी के बिना बेहतर कानून-व्यवस्था संभव नहीं है।
ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुले मन से रखीं, जिनका समाधान मौके पर करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, थाना प्रभारी धनघटा, तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
NGV PRAKASH NEWS




