NGV PRAKASH NEWS


हमीरपुर में सनसनी: प्रेम प्रसंग में दरोगा ने की प्रेमिका की हत्या, नग्न अवस्था में मिली थी लाश — आरोपी गिरफ्तार
हमीरपुर, 18 नवंबर 2025।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सड़क किनारे नग्न अवस्था में मिली युवती की लाश के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना के पीछे कोई बाहरी अपराधी नहीं बल्कि महोबा में तैनात यूपी पुलिस का दारोगा अंकित यादव ही कातिल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
दहेज और रेप केस से शुरू हुआ रिश्ता
मृतका 30 वर्षीय किरण देवी, कबरई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसकी शादी सीआरपीएफ जवान विनोद सिंह से हुई थी, लेकिन वैवाहिक विवाद बढ़ने पर किरण ने पति, ससुराल पक्ष और अपने देवर पर दहेज उत्पीड़न और रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इन मामलों की विवेचना की जिम्मेदारी दरोगा अंकित यादव को मिली थी।
जांच के नाम पर अंकित अक्सर किरण के घर जाता था। ससुराल वालों पर कार्रवाई और बयान दर्ज कराने के बहाने दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। पेशेवर रिश्ता जल्द ही प्रेम और शारीरिक संबंधों में बदल गया।
कोर्ट से लौटते समय हुआ विवाद, फिर हत्या
पुलिस के अनुसार, 12 नवंबर को दोनों कोर्ट की तारीख से कार में वापस लौट रहे थे। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आए अंकित यादव ने कार में रखी लोहे की रॉड से किरण के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद अंकित ने लाश को नग्न अवस्था में कार में रखा और हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में सुनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गया। घटना को दुर्घटना या किसी अन्य अपराध जैसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई।
सबूतों ने खोला राज, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और अंकित की गतिविधियों की जांच की तो पूरा मामला साफ हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार और लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है।
मामले का खुलासा होते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। एक वर्दीधारी द्वारा इतने क्रूर अपराध को अंजाम देने से महकमे की कार्यशैली और आंतरिक निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं।
NGV PRAKASH NEWS





