NGV PRAKASH NEWS


दिल्ली में नौकरी कर रही युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
बस्ती, 18 नवंबर 2025।
नगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने दिल्ली में नौकरी के दौरान उसके साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र निवासी कन्हैया नाम के युवक ने उसे दवा खिलाकर बेहोश किया और उसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसे आधार बनाकर वह लंबे समय तक युवती को धमकाता और ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे कई बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। नौ नवंबर की शाम करीब पांच बजे आरोपी ने उसे नगर थाना क्षेत्र के एक बाग में बुलाया और फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने युवती का मोबाइल फोन भी छीन लिया और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि लोकलाज के चलते वह चुप रही, लेकिन उसके साथ उत्पीड़न लगातार जारी रहा।
घटना का खुलासा तब हुआ जब 12 नवंबर को आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी कन्हैया के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
NGV PRAKASH NEWS
