Gyan Prakash Dubey


बस्ती: प्रेम संबंध के विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी को कट्टे सहित किया गिरफ्तार
बस्ती, 21 नवंबर 2025
थाना परसरामपुर क्षेत्र के ग्राम बेदीपुर बड़कापुरवा में हुई युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटनाक्रम में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया है। मामले में अभियोग पंजीकरण सहित आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत और क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने मौके का निरीक्षण कर तथ्यों की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि अनीश नाम का युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर परसरामपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायल को जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पता चला कि अनीश को गोली मारी गई थी और उसी दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जांच किया तथा साक्ष्य इकट्ठा में लग गई ।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से बातचीत तथा जांच में सामने आया कि मृतक अनीश की हाल ही में शादी हुई थी। उसकी पत्नी का मायके में रिंकू नामक युवक से प्रेम संबंध रहा था और दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार ने विवाह अनीस के साथ कर दिया। शादी के बाद भी पत्नी की रिंकू से बातचीत जारी रहती थी, जिसे लेकर दंपती में विवाद होता था।
पुलिस के अनुसार, पत्नी मायके गई, तो वहां रिंकू के साथ मिलकर अनीश की हत्या की साजिश रच ली गई। योजना के तहत रिंकू ने कट्टे से अनीश के ऊपर फायर कर घटनास्थल से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मुख्य आरोपी रिंकू को पकड़ लिया और उसके कब्जे से आला-कत्ल भी बरामद कर लिया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS




