4 बच्चों का पिता ममेरी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, पत्नी के विरोध के बाद भी करा दी शादी..

NGV PRAKASH NEWS

ननिहाल में ममेरी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया विवाहित युवक, पंचायत के फैसले के बाद दोनों की शादी — पहली पत्नी बेबस होकर लौट गई

मैनपुरी/एटा, 24 नवंबर 2025
एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। ननिहाल आए एक विवाहित युवक को परिजनों ने उसकी ममेरी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। मामला उजागर होते ही परिवार में हड़कंप मच गया और गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में हुई पंचायत में लड़की ने युवक पर जबरदस्ती का आरोप लगाते हुए उसी से शादी करने की जिद की, जिसके बाद पहली पत्नी के विरोध के बावजूद दोनों की शादी करा दी गई।

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी जिले का रहने वाला युवक शनिवार को अपने ननिहाल आया हुआ था। शाम का भोजन करने के बाद वह कमरे में सोने चला गया। परिवार के सभी लोग सो चुके थे। कुछ देर बाद उसकी ममेरी बहन भी चोरी-छिपे उसी कमरे में पहुंच गई। इसी दौरान परिवार के एक सदस्य की नींद खुली और उन्होंने दोनों को संदिग्ध हालत में देख लिया। शोर मचते ही परिजन और पड़ोसी एकत्र हो गए और युवक की पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी होते ही युवक की पत्नी अपने चार बच्चों और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच देर रात तक पंचायत चली। इस दौरान लड़की ने आरोप लगाया कि युवक ने जबरदस्ती की है और वह उसी से शादी करेगी। मना करने पर उसने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी भी दी। विवाद बढ़ता देख अंततः दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से युवक और लड़की की शादी करा दी।

शुक्रवार रात समझौते के बाद युवक दोनों पत्नियों के साथ घर लौट गया। इस दौरान उसकी पहली पत्नी बेहद दुखी और मजबूर नजर आई। परिजनों का कहना है कि बेटे की गलती गंभीर है, लेकिन जेल जाने से बचाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस के पास किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

NGV PRAKASH NEWS

One thought on “4 बच्चों का पिता ममेरी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, पत्नी के विरोध के बाद भी करा दी शादी..

  1. केवल विज्ञापन देकर नहीं,वास्तव मे छूट दिया जाना चाहिए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *