NGV PRAKASH NEWS


देवरिया में मिलावटी पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 क्विंटल से अधिक नकली पनीर नष्ट
देवरिया, 25 नवंबर 2025
देवरिया जिले के उसरा बाज़ार स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान टीम ने लगभग 10 क्विंटल से अधिक नकली और स्वास्थ्य के लिए घातक पनीर, भारी मात्रा में नकली खोया, एक टैंकर संदिग्ध दूध, 80 बोरी मिल्क पाउडर, पाम ऑयल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और सफोलाइट बरामद किया। इन्हीं खतरनाक रसायनों और सामग्री के मिश्रण से बड़े स्तर पर जहरीला पनीर तैयार कर यूपी और बिहार के कई जिलों में सप्लाई किया जाता था।
फूड विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद लगभग 10 क्विंटल पनीर को नष्ट कर दिया और फैक्ट्री में मिले सभी रसायनों को जब्त कर लिया। फैक्ट्री राधिका डेयरी के नाम से संचालित हो रही थी, जिसके मालिक विजय सिंह और दरब सिंह बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ सुरौली थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई की भनक लगते ही फैक्ट्री के सभी कर्मचारी फरार हो गए।
छापेमारी के दौरान अलीगढ़ से आया संदिग्ध दूध का एक टैंकर भी मिला, जिसे टीम ने सील किया था, लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन सहित फरार हो गया। फूड विभाग और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS
