NGV PRAKASH NEWS


दुल्हन शादी के तीसरे दिन लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद — अयोध्या के हयात नगर में सनसनी
अयोध्या, 29 नवम्बर 2025 | NGV PRAKASH NEWS
इस जमाने में जबकि लोग पढ़े लिखे हैं समझदार हैं, रोजाना जालसाजी,धोखाधड़ी की घटनाएं अखबार में और सोशल मीडिया पर आती रहती है उसके बाद भी लोग जलसाजो के जाल में फंस जाते हैं और अपना सब कुछ गवा देते है |
ऐसा ही अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के मात्र तीसरे दिन दुल्हन घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। दुल्हन के घर से निकलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
परिवार और स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना सुजागंज चौकी अंतर्गत हयात नगर की है। अचानक हुई इस वारदात से परिवार सदमे में है और मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
25 नवंबर को हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, हयात नगर निवासी रामतेज के बेटे मोहित शर्मा की शादी 25 नवंबर को मिल्कीपुर तहसील के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में संपन्न हुई थी। विवाह के बाद घर में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशियां अधिक समय तक टिक नहीं सकीं और तीसरे ही दिन स्थिति पूरी तरह बदल गई।
लाखों के जेवर और नकदी लेकर रात में निकल गई दुल्हन
परिजनों ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे। उसी दौरान दुल्हन घर में रखे लाखों के जेवर, नकदी और कुछ अन्य कीमती सामान लेकर चुपचाप निकल गई। सुबह जब परिजन जागे और दुल्हन का कमरा खाली मिला, तो परिवार के होश उड़ गए। आसपास खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की
मामले की सूचना रुदौली कोतवाली में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे के परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में दुल्हन घर से बाहर जाते हुए दिख रही है। इसी आधार पर पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
जांच जारी, परिवार सदमे में
घटना के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया है। परिजनों का कहना है कि शादी के तीन दिन बाद इस तरह का कदम किसी ने सोचा भी नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS


