हाथ की मेहंदी भी नहीं सूखी की उजड़ गया सुहाग..

Gyan Prakash Dubey

शादी के पाँच दिन बाद सड़क हादसे में युवक की मौत, मेंहदी का रंग भी नहीं उतरा और उजड़ गया संसार

बस्ती, नवंबर 2025
खुशियों के बीच शुरू हुई नई जिंदगी महज पाँच दिन में ही मातम में बदल गई। कुसमौर निवासी 26 वर्षीय राहुल चौहान की शादी 23 नवंबर को मऊ जिले की शिंकी चौहान से हुई थी। नवविवाहित दंपति के घर में अभी शादी की रौनक और रस्मों की धूम बाकी ही थी कि बृहस्पतिवार 27 नवंबर 25 को देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं।

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की देर रात राहुल अपनी मौसी को छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कलवारी क्षेत्र के छरदही के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विधि के कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

राहुल परिवार का कमाऊ सदस्य था और टाइल्स लगाने का काम करता था। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को तोड़कर रख दिया। ससुराल और मायके दोनों ओर कोहराम मच गया। शादी की मेहंदी भी पूरी तरह नहीं उतरी थी और शिंकी चौहान पाँच दिन में ही विधवा बन गई। 96 घंटे में खुशियों से दर्द में बदल गई यह खबर सुनते ही वह बेहोश हो गई।

परिवार के सदस्यों का रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *