NGV PRAKASH NEWS


मनरेगा से नाता जोड़ो, शहरों में जाना छोड़ो: सोशल ऑडिट टीमों ने गांव-गांव चलाया जागरूकता अभियान
गोरखपुर 13 दिसंबर 25।
मनरेगा से जुड़ने और गांव में ही रोजगार के अवसर तलाशने का संदेश लेकर सोशल ऑडिट की टीमों ने शनिवार को भटहट ब्लाक की सात ग्राम पंचायतों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। “मनरेगा से नाता जोड़ो, शहरों में जाना छोड़ो” और “जॉब कार्ड बनवाओ भाई, मनरेगा में करो कमाई” जैसे नारों के साथ टीमों ने ग्रामीणों से संवाद किया और 14 दिसंबर, रविवार को होने वाली ग्राम सभा बैठकों में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की।
सोशल ऑडिट निदेशालय के निर्देश पर भटहट ब्लाक की सात ग्राम पंचायतों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 35 ब्लॉक रिसोर्स पर्सन मनरेगा और ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कराए गए कार्यों का लेखा-जोखा तैयार कर रहे हैं। पांच-पांच सदस्यों की टीमों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की छमाही अवधि के अंतर्गत हुए कार्यों का नौ दिवसीय सोशल ऑडिट किया है। इस दौरान कुशीनगर, प्रतापगढ़ और बस्ती से आई टीमों ने स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा कार्यों और आवासों का भौतिक सत्यापन पूरा किया।
पोखरभिंडा, महरी, भिसवा, करमहा बुजुर्ग, बरगदही, बूढ़ाडीह और लंगड़ी गुलरिहा ग्राम पंचायतों में सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब रविवार को ग्राम सभाओं के माध्यम से जन सुनवाई की जाएगी। इन बैठकों में सामने आए प्रकरणों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा, जिसके आधार पर सोशल ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
एनआईआरडी हैदराबाद के मुख्य प्रशिक्षक देवाशीष बेरा ने बताया कि क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान चरगावां, गोरखपुर के निर्देशन में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में भिसवा में अनिल सिंह, पोखरभिंडा में अमरनाथ शर्मा, महरी में श्रीकांत यादव, बूढ़ाडीह में प्रभाकर प्रसाद मिश्र, लंगड़ी गुलरिहा में लल्लन कुमार जायसवाल, करमहा बुजुर्ग में अच्छे लाल और बरगदही में बाल मुकुंद के नेतृत्व में टीमों ने विभिन्न प्रचार माध्यमों से ग्रामीणों को जागरूक किया और ग्राम सभा में भागीदारी का आह्वान किया।
NGV PRAKASH NEWS
