सांसद खेल महोत्सव-प्रशासनिक संवेदनहीनता का शिकार: कड़ाके की ठण्ड में ठिठुरते खिलाड़ी..

NGV PRAKASH NEWS


सांसद खेल महोत्सव में बच्चों की तैयारी बनी सवाल, व्यवस्थाओं पर उठी उंगलियां

सिद्धार्थनगर।

सांसद खेल महोत्सव 2025 के आयोजन के दौरान कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और बच्चों के प्रति प्रशासनिक संवेदनशीलता को लेकर बहस छेड़ दी है। एक तरफ जहाँ अतिथि, अधिकारी और आयोजक स्वेटर, जैकेट, कैप और गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं, वहीं सरकारी स्कूलों की छात्राएं ठंडे मौसम में नंगे पैर और टी-शर्ट तथा हाफ लोअर में ठंड से ठिठुरती में मैदान में खड़ी दिखाई दे रही है ।

कार्यक्रम खुले मैदान में आयोजित की जा रहीं इस सांसद खेल महोत्सव में किस कदर तैयारी की गई है इसका उदाहरण प्राइमरी स्कूल के बच्चों को देखकर किया जा सकता है | इस ठंड के मौसम में जबकि वह ठंड की वजह से मैदान में

सांसद जगदम्बिका पाल, मंडलायुक्त अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी गरम कपड़ो से शरीर को ढके हुये हैं | उन्ही के सामने वह बच्चे टी शर्ट और हाफ लोवर में उसी ठण्डक में खड़े हैं मानो उनके शरीर को इस ठंडक से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है |

इसे प्रशासन की संवेदनहीनता ही कहेगें | इतने प्रचार प्रसार करके आयोजित होने वाले इस खेल महोत्सव में प्रतिभागी प्राइमरी एवं जूनियर स्कूलों के बच्चों के पास खेल में प्रतिभाग करने के लिये हलके गर्म कपडे भी नहीं |

यह मामला केवल एक तस्वीर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस सोच की ओर इशारा करता है जिसमें औपचारिकता और मंच की गरिमा तो सुनिश्चित की जाती है, लेकिन प्रतिभागी बच्चों की सहजता और सम्मान को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं मिलती। प्रशासन और आयोजकों से अपेक्षा की जा रही है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा को केंद्र में रखा जाए, ताकि खेल वास्तव में उत्सव बन सके, न कि असुविधा का कारण।

👉यहाँ बताते चलें की अभी बस्ती में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को दिये गये टी शर्ट की गुणवत्ता को लेकर काभी बवाल हुआ था, जब खिलाड़ियों नें घटिया क्वालिटी के कपड़ो को लेकर टी शर्ट को वहीं फाड़ कर फेक दिया था |

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *