Gyan Prakash Dubey

👆सांकेतिक फोटो…
फांसी पर झूलती मिली 23 वर्षीय विवाहिता, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
बस्ती 25 दिसम्बर 25।
कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में एक 23 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस नें कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा |
प्राप्त समाचार के अनुसार उमरिया गांव निवासी सतीश चंद्र की पत्नी प्रीति रंजन चार दिन पहले अपने पति के साथ ननद के घर से घूमकर ससुराल लौटी थी। परिजनों के अनुसार बुधवार रात वह हंसी-खुशी परिवार के साथ खाना खाकर सोई थी। देर रात जब उसका पति गहरी नींद में था, तभी प्रीति कमरे से उठी और सीढ़ी के पास रखी लकड़ी के कनेक्टर में मफलर के सहारे फांसी लगा ली।
भोर में जब पति की नींद खुली और उसने पत्नी को बिस्तर पर नहीं पाया, तो खोजबीन के दौरान वह सीढ़ी पर मफलर के सहारे लटकी मिली। पति ने उसे तुरंत नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसने घटना की सूचना अपने ससुराल, अंबेडकर नगर के टांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गुजर गांव में दी।
सूचना मिलने पर मृतका की मां, भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के भाई का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर 13 महीने पहले बड़ी धूमधाम से शादी की थी और अब उनकी बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिसे वे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या मानते हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है, जिसमें हत्या का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने नें कहा की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक मौत कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS
