शादी के 24 घंटे बाद ही इस कारण कपल नें तोड़ दिया रिश्ता…

NGV PRAKASH NEWS


शादी के 24 घंटे में ही टूटा रिश्ता, पुणे में नवविवाहित जोड़े ने आपसी सहमति से ली अलग होने की राह

पुणे, 27 दिसंबर 2025।
पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित जोड़े ने शादी के महज 24 घंटे के भीतर ही अलग होने का फैसला कर लिया। शादी के तुरंत बाद दोनों के बीच ऐसे गंभीर मतभेद सामने आए, जिन्हें सुलझाना संभव नहीं लगा, और अंततः दोनों कोर्ट पहुंचे तथा आपसी सहमति से शादी समाप्त करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की।

मामले से जुड़ी अधिवक्ता रानी सोनावणे के अनुसार पति और पत्नी के बीच वैचारिक असहमति इतनी गहरी थी कि दोनों ने बिना किसी विवाद, आरोप या टकराव के शांतिपूर्ण तरीके से अलग होने का निर्णय लिया। इस पूरे प्रकरण में न तो किसी तरह की हिंसा का आरोप है और न ही कोई आपराधिक शिकायत दर्ज हुई है।

बताया गया कि दोनों की यह लव मैरिज थी और वे शादी से पहले करीब दो से तीन वर्षों तक एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि शादी के अगले ही दिन से दोनों अलग रहने लगे। पत्नी को शादी के बाद यह जानकारी मिली कि पति जहाज पर कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग, कार्य-अवधि और स्थान को लेकर कोई निश्चितता नहीं रहती। इसी अनिश्चित जीवनशैली को लेकर दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए।

दोनों ने आपसी बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि साथ रहना व्यावहारिक नहीं होगा और अलग होना ही बेहतर विकल्प है। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में संयुक्त रूप से याचिका दाखिल की। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय दिशानिर्देशों के अनुरूप मामले पर विचार किया और आपसी सहमति के आधार पर विवाह समाप्त करने की अनुमति दे दी।

इस प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए अधिवक्ता सोनावणे ने यह भी कहा कि यह हैरानी की बात है कि दो साल तक चले रिश्ते के दौरान इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। जानकारी के अनुसार महिला पेशे से डॉक्टर है, जबकि युवक इंजीनियर है और समुद्री जहाज पर कार्यरत है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *