1500 करोड़ की ठगी में नया मोड़: महाठग रवींद्र सोनी की तलाकशुदा पत्नी स्वाती पर भी केस दर्ज

NGV PRAKASH NEWS


💸 1500 करोड़ की ठगी में नया मोड़: महाठग रवींद्र सोनी की तलाकशुदा पत्नी स्वाती पर भी केस दर्ज

कानपुर |
1500 करोड़ रुपये से अधिक की अंतरराष्ट्रीय ठगी के आरोपी रवींद्र नाथ सोनी के खिलाफ चल रही एसआईटी जांच में अब उसकी तलाकशुदा पत्नी स्वाती का नाम भी आधिकारिक रूप से जुड़ गया है। पहली बार कोतवाली पुलिस ने स्वाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एनआरआई संदीप पांडे की शिकायत पर रवींद्र सोनी, उसकी पूर्व पत्नी स्वाती और उसके सहयोगी सूरज जुमानी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि स्वाती ने खुद निवेशकों को पैसा वापसी की गारंटी दी थी और इसके बदले कई चेक भी सौंपे थे।

एसआईटी के मुताबिक अब तक करीब 700 निवेशकों से 1500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के साक्ष्य मिले हैं। जांच में सामने आया कि 2022 में रवींद्र ने स्वाती से तलाक लिया था और बदले में उसे करोड़ों की संपत्ति दी गई थी। इसके बावजूद तलाक के बाद भी दोनों को साथ देखा जाता रहा, जिससे एसआईटी को शक है कि तलाक सिर्फ दिखावे के लिए किया गया था।

एसआईटी दूसरी पत्नी मोनिका की भूमिका की भी जांच कर रही है। एसीपी आशुतोष सिंह के अनुसार स्वाती को जल्द नोटिस भेजा जाएगा।

🌍 दुबई के बड़े सरकारी अफसर से भी 29 करोड़ की ठगी

एसआईटी की जांच में यह भी सामने आया है कि रवींद्र सोनी ने दुबई सरकार में उच्च पद पर बैठे एक शेख से भी लगभग 29.4 करोड़ रुपये (12 मिलियन दिरहम) की ठगी की है। शेख ने खुद कानपुर आकर शिकायत दी और कई अहम दस्तावेज भी एसआईटी को सौंपे हैं।

शेख ने निवेशकों की एक पूरी सूची भी पुलिस को दी है, लेकिन पद और सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपनी पहचान सार्वजनिक करने से मना किया है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *