NGV PRAKASH NEWS

आगरा में हिरासत में युवक से अमानवीय मारपीट का आरोप, चौकी प्रभारी निलंबित
आगरा, 04 जनवरी 2026।
आगरा के किरावली थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक के साथ पुलिस चौकी में कथित रूप से अमानवीय व्यवहार किए जाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि हत्या के एक मामले में जुर्म कबूल कराने के दबाव में निर्दोष युवक को बेरहमी से पीटा गया और उसके पैर में गंभीर चोट पहुंचाई गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित नरेंद्र कुशवाह निवासी सैंया के बाग किशोरा वीरई अपने भाई धीरज कुशवाह के साथ दूध का कारोबार करता है और ई-ऑटो से दूध की आपूर्ति करता है। पीड़ित के अनुसार शुक्रवार सुबह वह टेंपो लेकर खड़ा था, तभी जीवनी मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी चार पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और उसे थाने चलने को कहा। नरेंद्र ने यह कहकर मना किया कि वह ऑटो सही से नहीं चला पाता। इसी बात पर कथित रूप से उसे मौके पर ही पीटा गया।
आरोप है कि जब उसने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसका मोबाइल छीन लिया गया और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर चौकी ले जाया गया। चौकी के कमरे में उसे पीटा गया और उसके पैरों पर डंडों से वार किए गए। पीड़ित का आरोप है कि डंडे टूटने के बाद उसके पैर के नाखून तक खींचे गए और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद उसे थाना छत्ता ले जाकर शांति भंग की कार्रवाई कर दी गई और उसका टेंपो भी पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया गया। बाद में परिजनों ने अदालत से उसकी जमानत कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी सिटी ने चौकी प्रभारी रवि कुमार को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच में यदि अन्य पुलिसकर्मी भी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
