
Gyan Prakash Dubey
लूट की वारदात का खुलासा, महुली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल और हथियार बरामद किए
संतकबीरनगर, 25 दिसंबर 2025
संतकबीरनगर जनपद के थाना महुली क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, छीना गया मोबाइल फोन, तीन हजार रुपये नकद और एक अवैध तमंचा कारतूस के साथ बरामद किया है।
यह मामला 24 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था, जब अंबेडकरनगर जिले के खासपुर निवासी सुभाष कुमार टेम्पू से नाथनगर से बस्ती की ओर जा रहे थे। रास्ते में लुतही गांव मोड़ के पास तीन युवकों ने मोटरसाइकिल से आकर उन्हें घेर लिया, असलहा सटाकर मारपीट की और उनकी जेब से मोबाइल फोन व तीन हजार रुपये छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना महुली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महुली पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को इटौवा प्राथमिक विद्यालय के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि वे नशे की हालत में वारदात को अंजाम देकर भागे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार निवासी जिगिनिया थाना लालगंज, मदन यादव उर्फ शिकुमार निवासी सुरसा थाना लालगंज और संजय यादव निवासी सुरसा थाना लालगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ लूट के साथ अवैध हथियार रखने की धाराएं भी बढ़ाई हैं और तीनों को न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी संगठित रूप से अपराध कर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे और इनके पास किसी भी तरह का वैध आय स्रोत नहीं था। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
