बस्ती जिले में मिला 7 फिट लम्बा एशिया का सबसे जहरीला सांप, ऐसे किया गया रेस्क्यू…….

Gyan Prakash Dubey


बस्ती के साउघाट क्षेत्र में गेहूं के खेत में विशालकाय जहरीला सांप दिखा, ग्रामीणों में हड़कंप

बस्ती, 10 जनवरी 2026 —
बस्ती जिले के साउघाट क्षेत्र स्थित एक गांव के सिवान में गेहूं के खेत में एक विशालकाय जहरीला सांप दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेत में सांप दिखते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटने लगी और लोग दहशत में आ गए।

जानकारी के अनुसार, एक ग्रामीण जब अपनी गेहूं की फसल देखने खेत में पहुंचा तो उसे खेत के बीचों-बीच यह बड़ा सांप दिखाई दिया। ग्रामीण के शोर मचाते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और कुछ ही देर में पूरे गांव में यह खबर फैल गई।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सर्पमित्र घनश्याम बाबा को दी। सूचना मिलते ही घनश्याम बाबा मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक उपकरणों की मदद से जहरीले सांप को खेत से बाहर निकाला।

सांप को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बताया गया कि पकड़े गए सांप को आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे और वन्यजीव भी सुरक्षित रह सकें।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *