NGV PRAKASH NEWS

कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली दो घटनाएं: भाई बना हैवान, दूसरी ओर मौसा ने तांत्रिक के साथ कराया दुष्कर्म
कानपुर, 18 जनवरी 2026 —
उत्तर प्रदेश के कानपुर से इंसानियत और रिश्तों को झकझोर देने वाली दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। एक मामले में सगे भाई ने तंत्र-मंत्र के नाम पर अपनी ही बहन के साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरी घटना में एक युवती के मौसा ने तांत्रिक के साथ मिलकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
👉1👉.पहला मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 23 वर्षीय युवती ने अपने सगे बड़े भाई पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस अपराध में उसकी मां भी आरोपी भाई का साथ देती रही। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पीड़िता के अनुसार उसका बड़ा भाई सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और साथ ही तंत्र-मंत्र का काम भी करता है। आरोप है कि मां के कहने पर भाई लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण करता रहा। अंधविश्वास का सहारा लेकर उसने कई बार बहन के साथ गलत हरकतें कीं। जब युवती इसका विरोध करती तो उसे बेरहमी से पीटा जाता और जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही भाई भड़क गया और बहन पर घर से बाहर निकलने तक की पाबंदी लगा दी। उसने मां को यह कहकर गुमराह किया कि बहन का दिमाग ठीक नहीं है और उसे तंत्र-मंत्र से ठीक करना पड़ेगा। इसी बहाने उसने बार-बार कमरे में बंद कर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
शुक्रवार रात जब अत्याचार की हद पार हो गई तो पीड़िता किसी तरह घर से भागकर कल्याणपुर थाने पहुंची। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मां की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
👉2👉.वहीं दूसरी शर्मनाक घटना सजेती थाना क्षेत्र की है, जहां तंत्र-मंत्र के नाम पर एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया। इस वारदात में एक तांत्रिक और युवती का अपना मौसा शामिल रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता करीब दो महीने पहले गांव के ही एक युवक के साथ घर से चली गई थी। कुछ समय बाद वह वापस लौट आई। परिवार वालों ने युवती के लौटने पर यह मान लिया कि उस पर तंत्र-मंत्र किया गया था। इसी दौरान युवती के मौसा ने परिवार को भरोसा दिलाया कि तंत्र की काट तंत्र से ही होती है और उसने एक तांत्रिक के पास ले जाने की सलाह दी।
परिवार मौसा की बातों में आ गया और युवती को घाटमपुर क्षेत्र के एक तांत्रिक के पास ले जाया गया। आरोप है कि वहां झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक और मौसा ने युवती को एक कमरे में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर तांत्रिक ने इसे तंत्र क्रिया का हिस्सा बताकर पीड़िता को चुप करा दिया।
घर लौटने के बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
कानपुर में सामने आई ये दोनों घटनाएं समाज में फैलते अंधविश्वास और रिश्तों में पनप रही क्रूरता को उजागर करती हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
NGV PRAKASH NEWS
