आधुनिक अवैध देह व्यापार का केंद्र बने स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा,4 संचालक गिरफ्तार,14 लड़कियां…….

Gyan Prakash Dubey NGV PRAKASH NEWS

बस्ती में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस का शिकंजा, चार संचालक गिरफ्तार, 14 महिलाएं रेस्क्यू

बस्ती, 28 जनवरी 26.
जिले में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए चार स्पा संचालकों को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से 14 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन रक्षा के तहत एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई के रूप में की गई।

पुलिस को बीते कुछ समय से विभिन्न अखबारों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मुखबिरों के माध्यम से लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि शहर के कई इलाकों में संचालित कुछ स्पा सेंटर मसाज सेवा की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा चला रहे हैं। इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कांत के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में शहर के विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान मालवीय रोड पर सत्येन्द्र होटल के बगल स्थित ब्लू हेवेन स्पा, रोडवेज चौराहे पर स्थित रुद्रा स्पा, बड़ेवन क्षेत्र में संचालित मिलाया स्पा तथा हड़िया चौराहे पर स्थित रुद्रा स्पा में नियमानुसार चेकिंग और छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान इन चारों स्पा सेंटरों को संचालित करने वाले चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से कुल 14 महिलाओं को रेस्क्यू किया, जिनसे पूछताछ के दौरान सामने आया कि वे सभी अलग-अलग जनपदों की रहने वाली हैं। पुलिस द्वारा सभी महिलाओं को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।

पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान चारों स्पा सेंटरों से संबंधित अभिलेख, लाइसेंस, रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर उनकी गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यदि किसी प्रकार की अनियमितता, नियमों का उल्लंघन या अवैध गतिविधियों से जुड़े साक्ष्य पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए संचालकों में राहुल कालिया पाण्डेय निवासी ग्राम आलमपुर थाना पिलखुआ जनपद हापुड़, दीपक यादव निवासी ग्राम नेदुला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर, विक्की चौहान निवासी ग्राम चक्सा हुसैन पचपेड़वा थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर तथा मनोज कुमार जायसवाल निवासी ग्राम सिधवारी थाना फरेंदा जनपद महराजगंज शामिल हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था की दिशा में एक सख्त और सकारात्मक कदम बताया है।

NGV PRAKASH NEWS

👉 फोटो –सांकेतिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *