NGV PRAKASH NEWS


कानपुर में मनचले की हरकत पर लड़की का साहसिक जवाब, छेड़छाड़ के दौरान दांतों से काटी आरोपी की जुबान
कानपुर, 18 नवंबर 2025।
कानपुर के बिल्हौर इलाके में एक मनचले की छेड़छाड़ की लगातार हरकतों से तंग आकर एक लड़की ने ऐसा कदम उठाया, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। खेत में अकेली पाकर जब आरोपी युवक ने जबरदस्ती लड़की को पकड़ा और उसे चूमने की कोशिश की, तो लड़की ने साहस दिखाते हुए अपने दांतों से उसकी जुबान काट ली। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, बिल्हौर के एक गांव में रहने वाला चंपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह गांव की एक युवती के पीछे कई दिनों से लगा हुआ था। युवती ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। लगातार पीछा करने और दबोचने जैसी हरकतों से परेशान युवती सोमवार को खेत पर मिट्टी लेने पहुंची थी, तभी चंपी भी चुपके से वहां पहुँच गया।
आरोप है कि आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर युवती को पकड़ा और उसे जबरन चूमने लगा। विरोध करने पर भी जब वह पीछे नहीं हटा, तो युवती ने मौका पाकर उसकी जुबान दांतों से काट ली। अचानक हुए दर्द और खून बहने से चंपी वहीं गिर गया। युवती ने तत्काल अपने भाइयों को घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही चंपी के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवती के भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया कि घटना के समय युवती के भाई गांव में मौजूद ही नहीं थे। इसके बाद घायल चंपी को बिल्हौर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया गया।
थाना इंचार्ज अशोक कुमार सरोज ने बताया कि चंपी लंबे समय से युवती का पीछा कर रहा था और जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी की हालत में सुधार होने पर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS




