बेटे बहु ने मां को पीटा, 4दाँत और टूटी पसलियां- कमिश्नर के आदेश पर…….

NGV PRAKASH NEWS

कानपुर में बेटे-बहू की हैवानियत, बुजुर्ग मां की पिटाई से टूटी पसलियां, कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज

कानपुर, 29 जनवरी 2026.

उत्तर प्रदेश के कानपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बिठूर थाना क्षेत्र में बेटे और बहू ने मिलकर 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनके चार दांत और तीन पसलियां टूट गईं। पीड़िता को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज के बाद उनकी जान बच सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहलोलपुर मंधना गांव निवासी मीरा त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि बेटा नवनीत और उसकी पत्नी आए दिन मारपीट करते हैं और घर में रहने नहीं देते। पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के बाद जब वह कई बार बिठूर थाने पहुंचीं, तो उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिस ने बेटे-बहू का पक्ष लेते हुए उनके कमरे पर ताला लगवा दिया, जिससे वह और उनके पति मजबूरन मकान के ऊपरी हिस्से में रहने को विवश हो गए।

पीड़िता के अनुसार, उनके पास पहनने के लिए कपड़े तक नहीं हैं और न ही ठीक से सोने की व्यवस्था। उम्र और बीमारी के कारण सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में भारी दिक्कत हो रही है। न्याय न मिलने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से शिकायत की, जिसके बाद मामले में कार्रवाई हुई। कमिश्नर के आदेश पर बिठूर थाना पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुंचाने और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बेटे-बहू के व्यवहार से तंग आकर पीड़िता ने उपजिलाधिकारी सदर की अदालत में वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत वाद दायर किया। अदालत ने 17 जनवरी को आदेश देते हुए बेटे को हर माह की सात तारीख तक तीन हजार रुपये भरण-पोषण के रूप में देने का निर्देश दिया है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *