जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
पत्नी और रिलेशनसिप के बीच फसे सी ओ सदर
बस्ती.
जिले में एक बार फिर खाकी पर लगा दाग,
ताजा मामला क्षेत्राधिकार सदर का है जहां उन पर एक महिला राजपत्रित अधिकारी के साथ रिलेशनशिप में रहना महंगा पड़ गया है |
प्राप्त सूचना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत राजस्थान के जयपुर जिले मैं राजपत्रित अधिकारी के रूप में स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला का प्रगाढ़ संबंध क्षेत्राधिकारी सदर के साथ लगभग 4-5 सालों से था |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मई को वह तथाकथित प्रेमिका जयपुर से क्षेत्राधिकारी के आवास पर रात में पहुंची जहां क्षेत्राधिकारी की पत्नी तथा बेटी द्वारा महिला की पिटाई की गई जिसमें उसके कपड़े फट गए तथा आंख के नीचे गंभीर चोट भी आयी |
सूत्रों के अनुसार महिला का आरोप है कि इस मामले में क्षेत्राधिकारी द्वारा भी अपनी पत्नी का साथ देते हुए उसे मारा पीटा गया तथा दो महिला कांस्टेबल बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया गया |
यहां से छूटने पर जयपुर पर पहुंची महिला ने मुकदमा पंजीकृत करवाया जो स्थानांतरित होकर बस्ती आ गया |
इस मामले में आइजीआर के भारद्वाज द्वारा सिद्धार्थ नगर की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को विवेचना सौंप दी गई है|
वहीं पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी का कहना है कि यह क्षेत्राधिकार का पारिवारिक मामला है और उनके स्थानांतरण के लिए डीजीपी को पत्र लिख दिया गया है |
समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने क्षेत्राधिकार सदर विनय कुमार चौहान को वहां से हटाते हुए ऑफिस अटैच कर दिया है तथा क्षेत्राधिकारी सदर का कार्य क्षेत्राधिकारी रुधौली सतेंद्र भूषण त्रिपाठी रुधौली क्षेत्र के साथ बस्ती सर्किल का कार्यभार भी दिया है |
सूत्रों का कहना है कि सीओ सरकारी आवास में प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहे थे इस समय उनकी पत्नी और बेटी वहां पहुंच गयी


