
जी.पी.दुबे
97210 711 75
कांग्रेस की गारंटी इस राज्य में लोगों को पड़ रही भारी
कांग्रेस की गारंटी कर्नाटक के लोगों को भारी पड़ने लगी है |
लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक की सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में सेल टैक्स बढ़ाने की सूचना जारी कर दी है |
इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ना स्वभाविक हो गया है |
कर्नाटक सरकार के सेल टैक्स बढ़ाने के बाद पेट्रोल के दामों में 3 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दामों 3.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है |
सरकारी आदेश के अनुसार पेट्रोल पर 25.92 की जगह 29.84 प्रतिशत तथा डीजल पर 14.34 से 18.44 प्रतिशत कर दिया गया है |
कर्नाटक सरकार ने 15 जून से इस बढ़ोतरी को लागू किया है जो आज से तत्काल लागू हो गया |
कर्नाटक में पेट्रोल 99.84 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल 85.93 प्रति लीटर बिक रहा है |
सरकार ने भारत में बने सभी शराब के सभी स्लैब पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और बीयर पर 175 से बढ़कर 185 प्रतिशत उत्पाद शुल्क कर दिया गया है |
नए पंजीकृत वाहनों पर तीन प्रतिशत अतिरिक्त उपकार लगाया गया है |

