
जी.पी. दुबे
97210 711 75
बदमाशों को नहीं रहा बस्ती पुलिस का खौफ
बस्ती.
बस्ती जिले में पुलिस की हनक लगता है खत्म हो चुकी है |
आए दिन कहीं ना कहीं दबंगों द्वारा मारपीट, असलहों का प्रदर्शन आदि घटनाएं सुनाई देती हैं और पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी रह जाती है |
दबंग और
मनबढ़ो द्वारा अब सरकारी अधिकारियों को भी नहीं बक्शा जा रहा है तो आम जनता की क्या हालत होगी |
ताजा मामले के अनुसार भानपुर तहसील के अंतर्गत खमरिया गांव में मिट्टी की खुदाई चल रही थी जिसके शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से की गई |
मौके पर जांच करने तहसीलदार पंकज गुप्ता गए और खुदाई कर ले पहले लोगों से परमिशन की कॉपी मांगा, जिस पर खनन माफिया भड़क गए और प्रशासनिक अधिकारियों से बहस बाजी करने लगे | सूत्रों के अनुसार पंकज गुप्ता को खनन माफिया ने गला तक काटने की धमकी दे डाली |
पूरे जिले में सक्रिय है खनन माफिया और किसी भी अधिकारी की हिम्मत उन पर कार्रवाई करने की नहीं होती है |
दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सक्सेरिया ग्राउंड का है जहां प्रत्येक वर्ष की भाति भारत इस वर्ष भी प्रदर्शनी लगा है जिसके प्रबंधक राकेश शुक्ला हैं |
जहां पर मामूली कहा सुनी में मनबढों द्वारा प्रबंधक राकेश शुक्ला को चाकू मार कर घायल कर दिया गया |
सूत्रों के अनुसार मनबढ़ फ्री एंट्री और फ्री में झूला झूलने की मांग कर रहे थे जिस पर मुझे विवाद में मनबढ़ो द्वारा प्रबंधक के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है और अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह भी उनको देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे |

