प्लास्टिक के पानी की बोतल भी आपकी कार को आग का गोला बना सकती है

जी.पी. दुबे
97210 711 75

कहीं आप भी तो नहीं रखते हैं अपनी कार में पानी की बोतल

गर्मी में पानी की बोतल लेकर चलना आम बात है | जिनके पास चार पहिया वाहन कार आदि है वह भी पानी की बोतल लेकर चलते हैं |
लेकिन क्या आप जानते हैं प्लास्टिक की बोतल आपके कार में आग लगा सकती है | वैसे तो पानी ज्वलनशील पदार्थ नहीं होता है और आप क्या सोच रहे होंगे कि पानी से आग कैसे लग सकती है | तो आप जान लीजिए की पानी की बोतल भी कर को आज का गोला बना सकती है |
लेकिन कैसे..
इस बात को जानने के लिए जब विशेषज्ञों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब पानी की बोतल कार में रखते हैं और अधिकांश लोग लापरवाही पूर्वक इस सीट पर रख देते हैं और सूरज की सीधी रोशनी जब कभी बोतल पर पड़ती है तो वह मैग्नीफाइंग लेंस की तरह काम कर सकता है और आपकी कर में आग लगा सकता है | खास करतब जब आपकी कर तेज धूप में खड़ी हो | जब सूर्य की किरणें प्लास्टिक की पानी बोतल से होकर गुजराती है तो वह बहुत पतली हो जाती हैं | यह किरनें आपके सीट कवर, लेदर के पार्ट्स, डैशबोर्ड तथा अन्य चीजों पर आग लगा सकती हैं |
👉 इससे बचने के लिए आपको सावधानी रखनी होगी तथा पानी की बोतल ऐसे स्थान पर रखें जहां पर सूरज की किरणें पानी की बोतल पर ना पड़े | सही तो यह होगा कि जब कहीं भी गाड़ी खड़ी करें तो उसमें से पानी की बोतल, शीशे का सामान जैसे चश्मा आदि निकालकर बाहर कर दे यह गाड़ी की डिक्की में डाल दे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *