गोसैसीपुर हत्याकांड का 25000 के इनामी फरार अभियुक्त को कलवारी पुलिस तथा स्वॉट टीम ने किया गिरफ्तार

जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

कलवारी पुलिस तथा स्वॉट टीम ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त को दिया गिरफ्तार

बस्ती 22 जून 24.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय के पर्यवेक्षण में
थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त राज उर्फ भीमराव पुत्र सतिराम उर्फ सत्यराम निवासी गोसाईसीपुर थाना कलवारी बस्ती को अगोना बाजार से गिरफ्तार किया |
घटना के बारे में बताते हुए क्षेत्राधिकारी बस्ती सदर सत्येंद्रमणि तिवारी ने बताया कि गोसैसीपुर में हुए 10 फरवरी 24 को लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से मारकर हुई हत्या के संदर्भ में फरार नामजद अपराधी राज उर्फ भीमराव को कलवारी पुलिस तथा स्वॉट टीम ने गिरफ्तार किया है |
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्रवाही करते हुए जेल भेजा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *