
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें..
ज्ञान प्रकाश दुबे
एडिटर इन चीफ
9721071175
महिला कांस्टेबल संग रंगरलिया मनाते पकड़े गए डीएसपी बना दिए गए कांस्टेबल
उन्नाव.
शासन ने उन्नाव जिले में तैनात डीएसपी कृपा शंकर कनौजिया को डिमोट करते हुए कांस्टेबल पद पर वापस भेज दिया है |
2021 में कानपुर के एक होटल में एक होटल में महिला कांस्टेबल के साथ रंगरलिया मनाते डीएसपी कृपा शंकर कनौजिया पकड़े गए थे |
शासन ने उन्हें आचरण नियमावली का दोषी पाए जाने पर गोरखपुर पीएससी में बतौर कांस्टेबल भेज दिया है|
यहां बताते चलें कि कृपा शंकर कनौजिया की प्रथम पोस्टिंग बतौर कांस्टेबल ही हुई थी |
होटल में उनकी पत्नी द्वारा महिला कांस्टेबल के साथ पकड़े जाने के बाद विभागीय जांच के रिपोर्ट के आधार पर उन्हें डिमोट किया गया |
कृपा शंकर कनौजिया बतौर डीएसपी उन्नाव जिले के बीघापुर के क्षेत्राधिकारी के रूप में तैनात थे |
अब उन्हें गोरखपुर के 26वीं वाहिनी पीएसी में बतौर कांस्टेबल नियुक्त किया गया है |
