लड़कियों की तस्करी करने वाला कुख्यात आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती में सेक्स रैकेट सरगना भानु प्रताप गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

बस्ती,
30 सितंबर 2025,

बस्ती जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत सेक्स रैकेट और लड़कियों की तस्करी के कुख्यात सरगना भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। चाँदमारी डमरुआ इलाके में हुई इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच गोलियां चलीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भानु प्रताप को घायल कर दबोच लिया।

ऐसे चलता था गंदा धंधा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि भानु प्रताप खंडहर जैसे दिखने वाले एक होटल के भीतर लक्ज़री व्यवस्था बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। बाहर से जर्जर नजर आने वाले इस होटल के भीतर आलीशान कमरे तैयार किए गए थे, जहां लड़कियों को जबरन धकेला जाता था। सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग लड़कियों की लगातार आवाजाही की तस्वीरें भी दर्ज मिली हैं।

कुछ दिन पहले पुलिस ने होटल पर छापेमारी की थी, लेकिन उस समय वह खाली मिला था। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

मंगलवार को आरोपी भानु प्रताप और पुलिस टीम का आमना-सामना हुआ। उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर गिलास अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की निगरानी की। थाना कोतवाली, थाना पुरानी बस्ती, वाल्टर गंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

आरोपी पर पहले से था इनाम

एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपी भानु प्रताप, जो मुंडेरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और संतकबीरनगर में भी उसका निवास है, लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। उस पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित था। पुलिस का कहना है कि उसके नेटवर्क और संरक्षण देने वालों की भी जल्द ही परतें खोली जाएंगी।

इस कार्रवाई से जिले में सनसनी फैल गई है और पुलिस का कहना है कि लड़कियों की तस्करी और सेक्स रैकेट से जुड़े पूरे गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।

एनजीवी प्रकाश न्यूज़ (NGV PRAKASH NEWS)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *