
जी. पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
नगर थाना क्षेत्र के भैंसबरहा ग्राम के व्यक्ति की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत
बस्ती 22 जून 24.
कलवारी थाना क्षेत्र के टांडा बस्ती मार्ग ग्राम गुड़िया जोत / धोबहट के पास डिवाइडर से टकराकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई |
थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसबरहा निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ बाड़ू पुत्र संतराम उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है |
उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी संजू देवी मोबाइल नंबर 8081 91 2750 नें सूचना दिया कि उसके पति राजेंद्र उर्फ़ बाढू मोटरसाइकिल नंबर यू पी 51पी 2017 स्प्लेंडर प्लस से दाह संस्कार करवाने टांडा गए थे और वह दाह संस्कार करवा कर वापस घर आ रहे थे, अभी वह धोबहट के पास पहुंचे थे कि अचानक सामने साड़ आ गया जिसको बचाने के चक्कर में बाइक लोहे के डिवाइडर से टकरा गई और गंभीर चोट लग जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम विधिक करवाही एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु सील कर दिया |