
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
पुलिस की लापरवाही के चलते पिता नहीं देख पाया बेटे का चेहरा
👉 पुलिस लापरवाही का एक और कारनामा….
👉 27 जून 24 को गायब होने की सूचना मिली पुलिस को लेकिन दर्ज किया 28 जून को…
👉 परिजनों को सूचना देना भी मुनासिब नहीं समझा पुलिस ने…
बस्ती 4 जुलाई 24.
पुरानी बस्ती थाना पुलिस की लापरवाही के चलते एक बाप अपने मरे हुए बेटे का ना अंतिम संस्कार कर सका और मुंह भी नहीं देख सका |
पुलिस लापरवाही की विरोध में परिजनों द्वारा पुलिस कार्यालय के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठ जाया गया |
क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी द्वारा परिजनो को इस आश्वासन के द्वारा की अगले 48 घंटे में जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी के बाद परिजनों का धरना समाप्त करवाया |
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने 27 जून को ही कोतवाली पुलिस थाना पर अपने लड़के की गुमशुदी की रिपोर्ट दे दी थी परंतु कोतवाली पुलिस द्वारा लापरवाही के चलते 28 जून 24 को गुमशुदगी पंजीकृत की गई |
यहां बताते चलें कि 28 जून को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैन पूर्व के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवक की लाश मिली थी, जिसे पुलिस द्वारा लावारिस खाते में डालते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया |
👉परिजनों का आरोप है कि जब संदीप अवस्था में लाश मिली थी तो इसकी सूचना घर वालों को क्यों नहीं दी गई जबकि घरवालों ने 27 जून को अपने लड़के के गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी |
धरना दे रहे हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कोपियां निवासी हरिनारायण सिंह का 20 वर्षीय पुत्र मोनू पिछले 27 जून को दिन में 11 बजे घर से लापता हो गया था | परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद उसके गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को 27 जून को शाम 4 बजे दे दी थी | जबकि कोतवाली पुलिस ने 28 जून को गुमशुदगी की सूचना पंजीकृत की | उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने समय से छानबीन किया होता तो मोनू के मौत की सूचना परिजनों को मिल जाती | परंतु पुलिस ने परिजनों को सूचना देना भी मुनासिब नहीं समझा |
क्षेत्राधिकारी के जांच कर दूसरी के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया |
👉👉समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें..
जी.पी. दुबे ~एडिटर इन चीफ
97210 711 75