बस्ती जिले के पौराणिक भदेश्वर नाथ मंदिर का एडीजी जोन गोरखपुर नें आईजी व एस पी के साथ किया निरीक्षण

जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

ए डी जी जोन गोरखपुर द्वारा भदेश्वर नाथ मंदिर का किया गया निरीक्षण

👉 सावन के महीने में पौराणिक भदेश्वरनाथ मंदिर पर पूरे महीने होता है मेले का आयोजन*…

*👉 लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा अयोध्या सरयू नदी से जल भरकर तेरस को किया जाता है जलाभिषेक*…

*👉 पूरे सावन के महीने में भदेश्वर नाथ मंदिर पर लगी रहती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़*….

बस्ती 4 जुलाई 24.
एडीजी जोन गोरखपुर के. एस. प्रताप कुमार द्वारा आईजी बस्ती आर के भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के मौजूदगी में पुलिस बल के साथ आगामी सावन महीने को देखते हुए कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भदेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया |
गौरतलब है की सावन के महीने में भदेश्वर नाथ मंदिर पर प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं का काफी भीड़ लगता है जो सोमवार और शनिवार को काफी बढ़ जाता है |
पूरे सावन के महीने भर भदेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं |
साथ ही सावन के महीने के तेरस को कांवड़ियों द्वारा लाखों की संख्या में अयोध्या के सरयू नदी से जल भरकर बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया जाता है |
इन सभी कार्यक्रमों के दृष्टिगत एडीजी जोन गोरखपुर नें मेला, स्थल पार्किंग, सुरक्षा,प्रवेश तथा निकास आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए |
इस दौरान उन्होंने भदेश्वर नाथ मंदिर समिति के पुजारी से वार्ता कर श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं पूजन संबंधी आवश्यक जानकारी भी लिया |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पिछले वर्ष किए गए व्यवस्था तथा इस साल किए जा रहे व्यवस्था के बारे में विधिवत जानकारी दी गई |

समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें..

*जी.पी. दुबे ~97210 711 75*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *