
जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें…. 97210 711 75
जल भराव से परेशान व्यक्ति ने पानी में लेट कर किया विरोध प्रभारी मंत्री भाग लिए
लखनऊ.
लगातार हो रही बारिश के चलते जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है |
इसका जायजा लेने प्रदेश सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी सुरेश खन्ना आलमबाग क्षेत्र में गए थे |
वही गीता पल्ली में लोग जल भराव, नालियों के ना साफ होने से, तथा गंदा पानी टूटी सड़कों पर बहाने से परेशान थे |
अभी प्रभारी मंत्री अपनी कर से वहां पहुंच पी रहे थे कि एक व्यक्ति द्वारा आप व्यवस्था से परेशान होकर सड़क पर इकट्ठा हुए पानी में लाकर विरोध करने लगा |
उसको इस तरह विरोध करते देखा और साथ में खड़े लोगों ने मंत्री जी को रख कर देखने के लिए कहा तो उन्होंने कहा हाथ देखेंगे कहते हुए लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना वगैर रुके आगे निकल गए |
कुछ लोगों द्वारा इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया |
