लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बस्ती आए मुख्यमंत्री योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा -कसे अधिकारियों के पेंच

जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने की बस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

👉 हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत बस्ती के प्रभारी मंत्री राकेश सचान, डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल,ह्ररैया के विधायक अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र आदि नें किया….

👉 मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारी, विधायक व पूर्व विधायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ अलग से वार्ता किया…

👉 मुख्यमंत्री ने बस्ती के प्रभारी मंत्री राकेश सचान के साथ बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधियों डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, संत कबीर नगर के सांसद, विधायक अजय सिंह, बस्ती सदर के विधायक महेंद्र नाथ यादव, महादेव के विधायक दुधराम के साथ वार्ता कर उनसे समस्याओं के बारे में जाना…..

बस्ती 5 जुलाई 24..

बस्ती 05 जुलाई 2024. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक किया।
इस अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर व संतकबीर नगर के विभागीय अधिकारीगण वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े रहेें।
उन्होने स्कूल चलों अभियान की समीक्षा करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों का नामांकन ससमय कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति ससमय भी सुनिश्चित की जाय। इसके लिए अधिकारीगण विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी करें। उन्होने निर्देश दिया कि बच्चों के यूनिफार्म, कापी-किताब समय से उपलब्ध करा दिया जाय।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होने समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पतालों में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय, अगर डाक्टरों की कमी है तो स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से योग्य चिकित्सको की तैनाती की जाय। उन्होने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने का भी निर्देश दिया।
बाढ से बचाव की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने समस्त जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील तटबंधों की निगरानी रखी जाय। उन्होने कहा कि बाढ़ आने से पूर्व ही समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये। उन्होने कहा कि राहत सामग्री वितरण के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाये। संर्पदंश के मामलों में पीड़ित को तत्काल उपचार दिया जाये।
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण महाअभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष पौध रोपण किया जाय।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पौधों का वितरण जिम्मेदार व्यक्तियों को किया जाय, जो पौधरोपण करने के साथ-साथ इनका देख-भाल कर सकें। उन्होने जनसहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु पौधों को गोद लेने को कहा। पौधरोपण करते समय अपने नाम का पट्टिका लगायी जाय और यह प्रण लिया जाय हम इसकी देखभाल करेंगे।
मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों का निस्तारण, मुकदमा, पैमाइश की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 1 से 3 वर्ष, 3 से 5 वर्ष व 5 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमों का निस्तारण समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर किया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही है, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।
उन्होने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निर्देश दिया कि अभी से ही कार्ययोजना बना ली जाय। उन्होने कहा कि मोहर्रम में अशत्र-शस्त्र पूर्णता प्रतिबन्ध रहेंगा। मोहर्रम के दौरान जूलुस पर कड़ी निगाह रखे तथा लिखित रूप में अनुमति ले लिया जाय। उन्होने कहा कि नयी परम्परा ना शुरू हो इसका ध्यान रखा जाय। उन्होने कहा कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की ऊचाई मानक के अनुसार ही रखी जाय।
उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय, पीड़ित के तरफ से एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय।
उन्होने महिला सुरक्षा के लिए निर्देशित किया कि भीड़ वाले स्थानों पर वर्दी में तथा बिना वर्दी में पुलिस की तैनाती की जाय।
उन्होने पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया है।
कृषि विज्ञान केन्द्र की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाय। उन्होने निवेशमित्र, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान की समीक्षा किया।
उन्होने कहा कि पात्र उद्यमियों को चिन्हित करते हुए ऋण वितरण किया जाय। उन्होने कहा कि बैंक के साथ बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। अधिक निवेश होने से जनपद की जी.डी.पी. भी बढे़गा।
जलजीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण किया जाय। पाईप डालने हेतु सड़क के किनारे खोदे गये गड्ढे को कार्य समाप्त हो जाने के बाद तत्काल मिट्टी भरायी करा दिया जाय। उन्होने कहा कि सड़को से अतिक्रमण हटाया जाय तथा अवैध टैक्सी स्टैण्ड वसूली ना होने पाये। उन्होने सड़को को गड्ढामुक्त करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिया। उन्होने मण्डलायुक्त, तीनों जनपद के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनतादर्शन में फरियादियों की समस्या को सुने, अगर कोई अधिकारी किसी काम से बाहर रहता है, तो उसके स्थान पर दुसरे अधिकारी को नामित किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि समय-समय पर कार्यालयों का निरीक्षण किया जाय। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गहनता से सुने तथा उसका निराकरण किया जाय।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को सुना तथा इसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होने आयुक्त परिसर में पौधरोपण भी किया। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्य, उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग,जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान, सांसद सिद्धार्थनगर जगदम्बिका पाल व सांसद संतकबीरनगर, विधायक हर्रैया अजय सिंह, महादेवा के दूधराम, सदर के महेन्द्र नाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बस्ती संजय चौधरी, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर, जिलाध्यक्ष विवेनानन्द मिश्र, अपर पुलिस महानिरीक्षक, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, जिला, महिला एवं ओपेक कैली अस्पताल के सीएमएस तथा मण्डलीय अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

  • Gyan Prakash Dubey

    I am a News Reporter with Diploma in jornlism and mass communication. Editor in Chief of this news portal NGV PRAKASH NEWS.This Portal Registred from MSME and Department of Information and Broadcasting Central Government . For any query please contact me on 9721071175.

    Related Posts

    ” पापा -मम्मी मुझे माफ करना…’ धर्मांतरण के बाद नाराज नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम

    जी.पी. दुबे97210 711 75 ‘मम्मी पापा मुझे माफ करना…’ धर्मांतरण के बाद नाराज नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम कानपुर 21 दिसंबर 24.सचेंडी थाना क्षेत्र के भौति गांव में एक परिवार…

    Read more

    जाम में जूझता नगर : आधे सड़क तक दुकानदारों का कब्जा

    जी.पी. दुबे97210 711 75 जाम में रेगता नगर- 1से 1.5 मीटर सड़क तक दुकानदारों का कब्जा बस्ती 21 दिसंबर 24.नगर पंचायत नगर बाजार का मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 233 बस्ती…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ” पापा -मम्मी मुझे माफ करना…’ धर्मांतरण के बाद नाराज नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम

    जाम में जूझता नगर : आधे सड़क तक दुकानदारों का कब्जा

    गुफा के अंदर प्रेमी जोड़ा.. प्रेम था मशगूल, तभी दो युवक पहुंचे और..

    साधु के भेष में छुपा भेड़िया :32 साल बाद आया पुलिस के हाथ

    कपल ने इसको हाथ में लेकर कर लिया शादी

    जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यहां पहुंच कर दिए सख्त निर्देश

    दरोगा ने महिला सिपाही के साथ किया दुष्कर्म

    1 दरोगा सहित 134 पुलिस कर्मियों पर F.I.R.

    गैर समुदाय के लड़के के साथ रह रही लड़की को लोग समझते थे पति पत्नी.. उसके बाद एक दिन

    लड़की समेत पांच लोग जीते थे लग्जरी लाइफ, पुलिस ने पकड़ा तो..काम जान रह गए हैरान