NGV PRAKASH NEWS
डीएसपी देता था आतंकियों को सेना की सूचना, आतंकियों के हाथों शहीद हो रहे थे सेना के जवान
आतंकवादी के मोबाइल के कॉल रिकॉर्डर से जासूसी का चला पता ….
डीएसपी शेख आदिल मुस्ताक आतंकवादियों को पल-पल का देता था अपडेट…
आदिल की सूचना पर आतंकवादी मारते थे भारतीय जवानों को..
1 साल से भी ज्यादा समय से आदिल संपर्क में था आतंकवादियों के…
जम्मू कश्मीर.
देशवासी और सेना यह सोचती थी कि दुश्मन बाहर से है, उसे यह नहीं पता था कि दुश्मन हमारे बीच में है और वह सेना का लोकेशन तथा आतंकवादियों को भारतीय सेना से बचने का उपाय बताता था |
डीएसपी रैंक का अधिकारी आदिल मुस्ताक था,जो आतंकवादियों को भारतीय सेना के पल-पल का खबर देता था |
भारतीय जवानों को कैसे मारना है, वह कहां छुपे हैं तथा भारत सेना तथा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार होने से बचने का उपाय भी आदिल आतंकवादियों को बताता था |
सेना को आदिल के जासूस होने तब पता चला जब जब जुलाई के महीने में एक संदिग्ध आतंकवादी को पकड़ा गया | और जब उसके फोन की जांच की गई तो सेना और पुलिस के होश उड़ गए |
शेख आदिल मुस्ताक पकड़ा नहीं जाता लेकिन उसने एक अधिकारी को फसाने का जाल रचा था, जो पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी के मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्डर से प्राप्त हुआ |
पुलिस जब आदिल को गिरफ्तार करने गई तो वह समझ गया कि उसका भेद खुल चुका है और वह भागने लगा | परंतु अंततः वह गिरफ्तार हो गया |
आदिल के ऊपर आतंकवादियों का साथ देने, सेना की जासूसी करने तथा आतंकवादियों तक सेना के गुप्त बातों को पहुंचने का आरोप है |
समाचार व विज्ञापन के लिए काल या व्हाट्सएप करें.. 9721071175
समाचार साभार.. NEWS 18 hariyana