NGV PRAKASH NEWS
किसने बना डाला अपने बेडरूम से बांग्लादेश तक का सुरंग द्वारा रास्ता
एक आदमी द्वारा अपने बेडरूम से बांग्लादेश तक 40 मी सुरंग खोद कर रास्ता बना डाला गया |
खबर सुनकर आप चौक रहे होंगे लेकिन यह सच है भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में रहने वाले एक मोहम्मद सद्दाम नाम के व्यक्ति ने यह कारनामा किया है |
खबरों के अनुसार मोहम्मद सद्दाम कट्टरपंथी विचारधारा का है और वह पश्चिम बंगाल के बॉर्डर एरिया में रहता था |
मोहम्मद सद्दाम ने अपने बेडरूम से 40 मीटर लंबी सुरंग खोदकर उसे पर बांग्लादेश में पहुंचा दिया था |
बहरहाल मोहम्मद सद्दाम को पश्चिम बंगाल की पुलिस गिरफ्तार कर लिया है |
समाचार व विज्ञापन के लिए काल या व्हाट्सएप करें…..
जी.पी.दुबे~ 97210 711 75


