51 साल और 5 बच्चों की मां को 18 साल के लड़के से हुआ प्यार हो गए फरार

जी.पी.दुबे
9721071175

51 साल की महिला को 18 साल के युवक से हुआ प्यार, दोनों हुए फरार

कानपुर 25 दिसम्बर 24.
कुछ प्रेम कहानियाँ इतनी गजब-अजब होती हैं कि सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। कानपुर के भीतरगांव इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 51 साल की महिला को 18 साल के युवक से प्यार हो गया। उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों परिवार और समाज की परवाह किए बिना फरार हो गए।

अनोखी प्रेम कहानी का खुलासा
जब परिवारवालों को इस अनोखी प्रेम कहानी की भनक लगी, तब तक दोनों गांव छोड़कर भाग चुके थे। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन कर दोनों को ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया।

चार बच्चों की मां है महिला
प्रेम में इंसान सभी बंधनों को तोड़ देता है, रिश्तों की दीवारें भी गिर जाती हैं। इस मामले में भी यही देखने को मिला। 51 साल की महिला, जो चार बच्चों की मां है और जिसकी बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है, 18 साल के युवक के प्यार में पड़ गई।

पुलिस ने की समझाइश
जब मामला लोगों के सामने आया, तो समाज और परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया। विरोध बढ़ने पर दोनों ने भागने का फैसला लिया। बाद में पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला। पुलिस के सामने भी दोनों एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। आखिरकार, पुलिस ने समझाकर उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया।

(NGV PRAKASH NEWS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *