
NGV PRAKASH NEWS
इंसानियत हुई शर्मसार
राजगढ़ मध्य प्रदेश.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है |
खबर के अनुसार जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर एक 7- 8 महीने के अविकसित नवजात शिशु का शव पड़ा मिला | शव मिलने से अस्पताल में सनसनी फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई |
नवजात के शव को चीटियां खा रही थी |
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी |
वहीं सर्जन डॉक्टर रजनीश शर्मा कहना है की सूचना पर वह पहुंचे तथा शव को उठावा कर मर्चरी में रखवा दिए | उन्होंने कहा कि उन्होंने अस्पताल में पता करवाया कि किसी की मृत्यु बच्चों की डिलीवरी तो नहीं हुई है |
उन्होंने कहा कि किसी ने बाहर से लाकर बच्चों के शव को अस्पताल परिसर में फेंक दिया है |
फिलहाल अस्पताल के सीसी टीवी फुटेज की भी जांच पुलिस कर रही है |
समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल लिया व्हाट्सएप करें..
97210 711 75

