
NGV PRAKASH NEWS
जिला पूर्ति इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ विजिलेंस टीम नें किया गिरफ्तार
मेरठ उत्तर प्रदेश.
राशन वेरीफाई करने के लिए 10 हजार की रिश्वत लेने के मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर तारावती को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया |
गिरफ्तारी के बाद तारावती के खिलाफ थाना लाल कुर्ती में मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ की जा रही है |
आपको बताते चलें कि राशन दुकानदार सारिक खान की लखीपुर लिसाड़ी गेट में राशन की दुकान है |
सारिक ने बताया कि दुकान पर जो खाद्यान्न आता है उसकी सप्लाई इस्पेक्टर आकर दुकान पर वेरीफाई करते हैं | उसने कहा कि इंस्पेक्टर तारावती द्वारा हमारे राशन को वेरीफाई नहीं किया गया और वेरीफाई करने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग की गई | उसने कहा कि इंस्पेक्टर कई बार कह चुकी कि पैसे दोगे तभी राशन वेरीफाई करूंगी |
सारिक ने बताया कि साथ ही इस्पेक्टर तारावती ने कहा कि 5 हजार महीना दोगे तभी राशन वेरीफाई करूंगी नहीं तो मैं तुम्हारा राशन वेरीफाई नहीं करूंगी |
इस कारण मैं परेशान होकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया |
उसके बाद एंटी करप्शन टीम द्वारा जल बेचकर इंस्पेक्टर तारावती को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया |
समाचार व विज्ञापन के लिए काल या व्हाट्सएप करें…..
9721071175


