
NGV PRAKASH NEWS
गौर पुलिस द्वारा केसरई मोड़ से अपहरित हुए व्यक्ति को 8 घंटे के अंदर बरामद करते हुए 2 अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बस्ती 22 जुलाई 24.
21 जुलाई की रात लगभग 8 से 10 के बीच एक 27 वर्षीय व्यक्ति की कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया |
घटना का अनावरण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि……
21 जुलाई की रात 10 बजे अपहृत छोटे भाई राजेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना गौर बस्ती द्वारा थाना गौर पर लिखित सूचना दिया गया कि मेरे बड़े भाई कमलेश सोनकर गौर बाजार से घर जा रहे थे कि रास्ते में केसरई मोड़ के पास अक्षय वर्मा पुत्र जोखू प्रसाद निवासी ग्राम फूलपुर थाना छपिया जनपद गोंडा, अखिलेश वर्मा पुत्र लाल जी वर्मा निवासी ग्राम सिसई रानीपुर थाना छपिया जनपद गोंडा, अभिषेक वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ककरहिया थाना छपिया गोंडा तथा दो अज्ञात लोग मेरे बड़े भाई को कार से करने के उद्देश्य से उठा ले गए |
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक गौर राम कुमार राजभर द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच में जुट गए तथा इसकी सूचना मुख्यालय स्थित उच्च अधिकारियों को दिया |
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया|
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के छानबीन तथा खुलासा के लिए पुलिस टीम के साथ ही स्वाट, एस ओ जी तथा सर्विलांस की टीम को भी लगा दिया गया |
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खट्टा में शामिल तो अभियुक्त अक्षय वर्मा पुत्र जोखू प्रसाद तथा अभिषेक ब्रह्मपुत्र अज्ञात को 22 जुलाई की सुबह 4:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा अपहृत कमलेश सोनकर को सकुशल बरामद किया गया |
घटना घटना के बारे में और जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों लोगों के बीच में आपसी झगड़ा घटना का कारण बताया गया परंतु इतनी सी बात पर हत्या के नियत से अपहरण करने की बात पुलिस को हजम नहीं हुई और पुलिस द्वारा और जानकारी पता किया गया तो यह मालूम चला उन में आपसी वर्चस्व की लड़ाई के चलते अपना वर्चस्व कायम करने के होड़ में अपहरण किया गया था
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त गोंडा के हैं तथा इनके पिछले अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाने के लिए बस्ती पुलिस गोंडा पुलिस के संपर्क में है |
घटना के अनावरण के समय क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी भी मौजूद रहे |
समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
9721071175


