
NGV PRAKASH NEWS
उफनते नाले से कार निकलना पड़ा भारी -तेज बहाव में बह गई कार
दुर्ग.23 जुलाई 24.
कभी-कभी तेज बहाव वाले पानी में ज्यादा हिम्मत या उसे खिलवाड़ करना भारी पड़ जाता है |
मध्य प्रदेश के दुर्ग जिले के बलोढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरही के पास उफ़नते हुए नाले के तेज बहाव वाले पानी को पार करना 6 कार सवार युवकों को भारी पड़ गया |
घटना बीती रात 9 और 10 के बीच की बताई जा रही है,जब 6 कार सवार लोगों द्वारा तेज बहाव से अपनी कार को निकालने की कोशिश की गई और उनकी कार पानी के तेज बहाव की वजह से बह गई |
कार में सवार लोगों द्वारा कर से निकलकर और पानी में तैर कर अपनी जान बचाई गई |
जानकारी के अनुसार कार में सवार छहो युवक दुर्ग जिले के धनोरा ग्राम के रहने वाले थे जो खरही स्थित रिसोर्ट में आए हुए थे और रात में वापस घर जा रहे थे | वह अभी नल को पार कर रहे थे कि बारिश की वजह से तेज बहाव के कारण कार उसके चपेट में आ गई और नाले में बह गई |
फिलहाल 6 युवकों की जान तैरना आने की वजह से बच गई और वह सुरक्षित है |
समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*


