रील बनाने के चक्कर में 11 वर्षीय मासूम की हुई दर्दनाक मौत

NGV PRAKASH NEWS

रील बनाने के चक्कर में 11 साल के मासूम की हुई दर्दनाक मौत

मुरैना मध्य प्रदेश.
👉रील बनाने का शौक किस कदर लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है कि उसको देखकर बच्चे भी उसी चक्कर में फंस जा रहे हैं |

ताजा मामला मध्य प्रदेश के मुरैना से सामने आया है जहां पर रेल बनाने के चक्कर में एक कक्षा 7 में पढ़ने वाले 11 वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई |
वायरल वीडियो के अंबाह मुरैना के एक 11 साल के बच्चे जिसका नाम करण परमार था, शनिवार की शाम व अन्य बच्चों के साथ खाली पड़े प्लाट में खेल रहा था |
रील बनाने के चक्कर में उसके गले में फंदा डालकर उसे शीशम के पेड़ से बांध कर करने की एक्टिंग कर रहा था और कोई अन्य बच्चा उसकी रील बना रहा था |
इसी दौरान उसका दम घुटने लगा और वह तड़पने लगा |
अन्य बच्चे जो वहां खेल रहे थे जो वहां खेल रहे थे उनको लगा कि वह करने की एक्टिंग कर रहा है |
और करण की दम घुटने से मौत हो गई |

समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
9721071175

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *