NGV PRAKASH NEWS
क्या मोहित हत्याकांड में बस्ती पुलिस हो रही है मालामाल
बस्ती 26 जुलाई 24.
भारतीय जनता पार्टी बस्ती के पूर्व
पूर्व सांसद और भारत जनता पार्टी के असम राज्य के प्रभारी हरीश द्विवेदी ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है |
उन्होंने कहा कि मोहित यादव अपहरण एवं हत्याकांड में पुलिस द्वारा आम जनमानस व्यापारियों का उत्पीड़न एवं अवैध उसूली की जा रही है |
पूर्व सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के दबाव में पुलिस काम कर रही है |
पूर्व सांसद ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले हुए दो घटनाओं में क्यों नहीं धरना प्रदर्शन किया गया,
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को घटना से कोई लेना-देना नहीं है वह केवल राजनीति कर रही है, इसी मामले में वह एक अभियुक्ति पर भी करती है और दूसरे के खिलाफ धरना प्रदर्शन करती है |
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिलाल नामक एक आरोपी कि समाजवादी पार्टी पैरवी भी कर रही है आखिर वह अभी तक गिरफ्तार कर क्यों नहीं हुआ इसकी जांच की जानी चाहिए
उन्होंने मोहित यादव अपहरण व हत्याकांड पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की पुलिस अगर पहले से इस प्रकरण को गंभीरता से लेती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती |
उन्होंने देर से ही सही पर मोहित हत्याकांड पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बस्ती पुलिस जाति धर्म देखकर कार्रवाही न करें | पुलिस निष्पक्ष होकर इस मामले में कार्यवाही करें |
पूर्व सांसद ने कहा कि मै अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों तथा सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच हो इसकी मांग करूंगा |
उन्होंने कहा कि बस्ती पुलिस पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि इस मामले में पुलिस मालामाल हो रही है |
यहां बताते चलें कि 12 जुलाई को हुए मोहित अपहरण कांड अब तक 15 आरोपी जेल जा चुके हैं |
एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पुलिस मोहित को जिंदा या मुर्दा नहीं बरामद कर पाई है|
समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें….
9721071175