NGV PRAKASH NEWS
करोड़ों रुपए के कटे नोट मिलने से मचा हड़कंप
कानपुर.
कानपुर के अरैल थाना क्षेत्र के मेडूआ गांव के पास करोड़ों रुपए के कटे नोट मिलने से क्षेत्र में फैल गई सनसनी |
कटे हुए नोट गांव के पास निकल रहे सर्विस रोड पर फेंका हुआ था |
नोटों की खबर मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए|
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए नोटों को अपने कब्जे में ले लिया |
इनकम टैक्स तथा रिजर्व बैंक आफ इंडिया की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निकल चुकी है |
लोगों द्वारा तरह-तरह के प्रयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर यह है किसकी नोट, क्या है यह ब्लैक मनी या एड और इनकम टैक्स के डर से किसी ने नोटों की कटिंग कर यहां पर लाकर फेंक दिया |
ऐसा तो नहीं की यह जाली नोट हो और पुलिस से बचने के लिए किसी ने काट कर यहां फेंक दिया हो |
बहरहाल रिजर्व बैंक और इनकम टैक्स की टीम पहुंचने के बाद ही यह पता चलेगा की नोट असली है या नकली नोटों की खेप को किसी ने काट कर यहां फेंक दिया |
समाचार वविज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
9721071175