
NGV PRAKASH NEWS
मंडलायुक्त,आईजी, डीएम, एसपी द्वारा भदेश्वर नाथ मंदिर से घघौआ पुल तक बस द्वारा किया गया निरीक्षण
बस्ती 26 जुलाई 2024.
सावन के महीने में कावड़ यात्रा को देखते हुए मंडलाायुक्त अखिलेश सिंह एवं आईजी आर.के. भारद्वाज ने बस से व्यवस्था में लगे अधिकारियों के साथ भदेश्वरनाथ मंदिर से राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर जिले की सीमा घघौआ तक जाकर मार्ग का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्थान-स्थान पर पेड़ों की छटाइ, बिजली के ढीले तारों को सही करने, सड़क को गड्ढा मुक्त करने एवं समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं क्योंकि कांवड़ यात्रा शुरू होने में मात्र दो दिन ही शेष हैं |
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कावड़ यात्रा को देखते हुए होटल, धर्मशाला आदि की नियमित चेकिंग पुलिस द्वारा की जाए। सुरक्षा की दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की फोर्स के साथ ड्यूटी लगाई जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जगह-जगह कूड़े के ढेर को देखते हुए तत्काल कूड़ा हटवाने का निर्देश दिया ।
उन्होंने जगह-जगह पर पत्रावली मोरंग गिट्टी आदि को देखते हुए निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सड़क की पटरी पर कहीं भी बिल्डिंग मटीरियल बालू , मोरंग, गिट्टी ना रखा जाए। उन्होंने जगह-जगह पर पुत्री पर अतिक्रमण को देखते हुए सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सड़क के किनारे कोई भी गाड़ी पार्क ना हो ताकि आवागमन को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के दौरान रास्तों में पड़ने वाले समस्त सीएचसी,पीएससी को क्रियाशील रखा जाय तथा आवश्यकतानुसार स्टाफ की ड्यिूटी लगा दिया जाय तथा दवाइयां का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए ।
उन्होेने सभी होटल, ढाबा एवं दुकानों के संचालको से अपील किया है कि इस दौरान अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें तथा समस्त सामग्रियों की रेटलिस्ट लिखकर चस्पा कर दें, जिससे आने-जाने वाले कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हों।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, अपर पुसिल अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, एआरटीओ पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज सिंह, बीएसए अनूप तिवारी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*




I’m really impressed with your writing talents and also with the layout to your blog.
Is this a paid theme or did you modify it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it is
rare to see a nice blog like this one nowadays.
Snipfeed!