नवी मुंबई में ढही तीन मंजिला इमारत

NGV PRAKASH NEWS

नवी मुंबई में ढही तीन मंजिला इमारत

मुंबई.
नवी मुंबई में आज सुबह लगभग 5 बजे एक तीन मंजिला इमारत भर भराकर गिर गई |

मुंबई के शाहबाज गांव में बने ग्राउंड प्लस स्थित तीन मंजिला इमारत मैं पुलिस अधिकारियों के अनुसार 24 परिवार रहते थे |

सूचना मिलती ही पुलिस, दमकल विभाग तथा एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मलबे से दो लोगों को निकाला |

नवी मुंबई के डिप्टी फायर ऑफिसर पुरुषोत्तम जाधव ने कहा कि जिन दो लोगों को मलवे से बाहर निकल गया है उनका नाम सैफ अली और रुसवा खातून है, अभी दो लोगों के और फंसे होने की संभावना है | उन्हें बचाने के लिए प्रयास जारी है |

नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया की इमारत सुबह 5:00 के आसपास ढह गयी |
उन्होंने कहा कि यह एक जी प्लस 3 इमारत है | उन्होंने कहा कि राहत कार्य चल रहा है |

👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
9721071175

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *