NGV PRAKASH NEWS
कर्ज के बोझ तले दबे इंजीनियर ने अटल सेतु से कूद कर दे दी जान
मुंबई.
भौतिकवादी और दिखावे के इस युग में लोग किस तरह परेशान हैं और दिखावे के चक्कर में ई एम आई पर सुख सुविधा का सामान लेते चले जाते हैं और एक समय ऐसा आता है कि जब वह किस्त और ब्याज भरते हुए इस कदर डिप्रेशन में चले जाते हैं की अपनी जान तक दे देते हैं |
यहां हम बात कर रहे हैं मुंबई में रहने वाले इंजीनियर श्रीनिवास की |
श्रीनिवास पेशे से इंजीनियर थे और उनके पास अपना फ्लैट, कार तथा अन्य सुख सुविधा का सामान भी था |
परंतु कर्ज और ईएमआई के चक्कर में डूबे श्रीनिवास इस कदर तनाव डिप्रेशन में आ गई थी उन्होंने मुंबई स्थित अटल सेतु से कूद कर अपनी जान दे दी |
पुल पर लगे सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि श्रीनिवास कार से आते हैं, अपनी कर पुल पर किनारे खड़ी करते हैं, कर से निकलते हैं और पुल के रेलिंग पर चढ़कर कूद जाते हैं |
परिवार के नाम पर उनकी पत्नी तथा 4 वर्षीय एक बेटी भी है और वह अपनी जान तो दे देते हैं लेकिन अपने परिवार के ऊपर कितना बड़ा संकट छोड़ कर चले जाते हैं |
38 वर्षीय श्रीनिवास डोंबिवली में रहते थे और वह इतना कमा लेते थे कि आराम से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें |
लेकिन चकाचौध भरे इस दुनिया में दिखावे की जिंदगी जीने के लिए आज का शिक्षित युवा वर्ग इस कदर लालाईत है कि वह समाज में दिखावे के लिए अपने मित्रों में झूठी शान बढ़ाने के लिए कर्ज और ईएमआई के बोझ तले दबता जाता है और क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के चक्कर में उलझ कर कब डिप्रेशन में आ जाता है उसे खुद भी नहीं पता चलता |
उसी चकाचौध में फंसे श्रीनिवास भी ई एम आई और कर्ज के बोझ तले दबे कब डिप्रेशन की शिकार हो गए और आज के डिजिटल युग में अकेलेपन का शिकार होकर उन्होंने अपनी जान दे दी |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*