जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
इश्क कभी बूढ़ा नहीं होता
मऊ. उत्तर प्रदेश.
मन कभी बूढ़ा नहीं होता,
कहावत को चरितार्थ करते हुए घोसी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायसादी के 70 वर्षीय हरिशंकर जो कोटेदार हैं रिश्ते में बहु लगने वाली 35 वर्षीय भाग गए और 10 दिनों बाद जब गांव वापस आए तो उन्होंने एक मंदिर में शादी रचा ली |
हरिशंकर कोटेदार जिनके पांच बहु है और सभी का भरा पूरा परिवार है |
गांव की एक रिश्ते में बहू लगने वाली महिला जिसकी उम्र 35 वर्ष है के परिवार में भी उसका पति और बच्चे हैं |
दोनों के बीच कब प्यार हो गया या किसी को पता नहीं चला |
दोनों प्यार में कदर खो गए कि उन्होंने घर से भाग भाग गए और जब पुनः 10 दिन बाद गांव लौटे तो उन्होंने मंदिर में जाकर शादी कर ली | यही नहीं उन्होंने बताया था फोटो खिंचवाई और लोगों ने मोबाइल सिम का वीडियो फोटो बनाया |
जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
उनके प्यार की भनक किसी को भी कानों का नहीं लगी | कब उन्होंने भागने का और शादी का फैसला किया या किसी को पता नहीं चला |
घर से भागने की बात घर वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और 10 दिन बाद अचानक दोनों गांव पहुंचे और मंदिर में शादी रचा ली |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*